अपराध

लिव इन रिलेशन में विवाद: युवती की शिकायत पर जेल भेजा गया प्रेमी

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- सदर कोतवाली क्षेत्र में लिव इन रिलेशन में रह रहे एक जोड़े के बीच विवाद बढ़ने पर प्रेमी को जेल जाना पड़ा। युवती की तहरीर पर पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया था, जिसके बाद वह फरार हो गया था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उसे शुक्रवार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। कोतवाली पुलिस के अनुसार युवक और युवती दोनों एक ही जाति के थे और आपसी सहमति से बिना शादी किए रिश्तेदारी में रह रहे थे। प्रारंभ में दोनों के बीच संबंध सामान्य थे, लेकिन बाद में किसी कारणवश विवाद बढ़ गया। इसके बाद युवती ने कोतवाली पुलिस को शिकायत पत्र सौंप दिया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच पड़ताल की और युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी। कोतवाल सत्येंद्र कुमार राय ने बताया कि युवती की शिकायत के बाद युवक सज्जाद अली के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। वह फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उसे शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें : Maharajganj News :- युवती से मिलने गए युवक की हत्या के मामले में कोर्ट ने पिता-पुत्र को सुनाई उम्रकैद की सजा